परिवार संबंधित तथा अन्य जानकारी सही एवं सटीक देने का पूर्ण प्रयास किया गया है। फिर भी कोई जानकारी अधूरी रह गई हो तो आप पूर्ण करावें। हमने समाज की जानकारी एक प्लेटफार्म पर देने का प्रयास किया है। इसमें सुधार हेतु आपके सुझावों का स्वागत है।
श्री मेवाड़ वागड़ प्रान्तीय दिगम्बर जैन
दसा नरसिंहपुरा महासभा
Toggle navigation
Home
महासभा
Gallery
About
Contact
Login
Gallery
सभी सदस्य महानूभावो को सादर जय जिनेन्द्र 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 कल दिनांक 5-10-25 रविवार को पारेल में आयोजित बैठक में आप सभी को अपना सामाजिक दायित्व व जिम्मेदारी निभाते हुए, अपने व्यक्तिगत कार्यो को एक दिन के लिए स्थगित कर अवश्य पधारना हे । लक्ष्मी लाल बोहरा -अध्यक्ष कचरू लाल जैन- महामंत्री
धरियावद। श्री मेवाड़ वागड़ प्रांतीय दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा की कार्यकारिणी की बैठक पारेल में रविवार 5 अक्टूबर को होगी। इसमें महासभा की कार्यकारिणी से जुड़े सभी पदाधिकारी और 38 गांव-शहरों के पंच और प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। एक दिवसीय बैठक का आयोजन दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा समाज पारेल की ओर से किया जा रहा है। बैठक में महासभा के आय और बजट पर चर्चा की जाएगी। बीते 2 सालों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही, संविधान संशोधन समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें पारित कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से आए पत्रों पर भी चर्चा होगी। अध्यक्ष लक्ष्मीलाल बोहरा, महामंत्री कचरूलाल जैन, संगठन मंत्री सुबोध कुमार लुणदिया समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। पारेल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष हिमांक कलावत ने बताया कि नगर में पहली बार प्रांतीय महासभा का बड़ा आयोजन हो रहा है। पारेल मंदिर पार्श्वनाथ भक्त मंडल से जुड़े उप जिला प्रमुख सागरमल बोहरा, पारेल समाज के कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश बोहरा, महामंत्री प्रदीप अणदावत ने महासभा की बैठक की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बैठक का आयोजन पुष्पांजलि स्कूल प्रांगण में होगा। पहला सत्र अल्पाहार के बाद सुबह 10 बजे से शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। फिर भोजन के बाद आवश्यकतानुसार दूसरा सत्र होगा। दिगंबर जैन समाज के अशोक कुमार जेतावत ने बताया कि मासभा मेवाड़ एवं वागड़ अंचल के 37 गांवों के सदस्य पंचायतों का संगठन है। इसमें पिछले वर्ष मात्र 7 परिवारों की समाज (पारेल) को 38वीं पंचायत का दर्जा दिया गया। इससे स्थानीय समाजजन में हर्ष है।
जय जिनेन्द्र 🙏🏻🙏🏻 सभी महासभा कार्यकारिणी सदस्यों को, स्थानीय समाज के अध्यक्ष, सेठ सा, महामंत्री, संरक्षक महोदयों को, महिला परिषद व युवा परिषद के अध्यक्ष, महा मंत्री को इस बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेना हे । कृपया सभी एक दिन समाज के नाम कर अवश्य पधारे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 एक छोटी नई समाज सदस्य का भाव भरा निमंत्रण भी स्वीकार करे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 लक्ष्मी लाल बोहरा- अध्यक्ष कचरू लाल जैन- महा मंत्री https://maps.app.goo.gl/CJeAmrR92nkN6qfn9
ख़ानंदू कॉलोनी में महासभा पदाधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रम में अपार समाज जन उमड़ा, ऐतिहासिक उपस्थिति के साथ कार्यक्रम संपन्न कचरू लाल जैन , महा मंत्री
टूटते परिवारों एवम बिखरते रिश्तों को बचाना समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता *ऋषभदेव मेवाड़ वागड़ दिगंबर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मी लाल बोहरा ने कहा वर्तमान समय में टूटते परिवारो एवम बिखरते रिश्तों को बचाना समाज के सामने सबसे बड़ी चुनौती है समाज में टूटते परिवार और बिखरते रिश्तों को रोक कर ही समाज की एकता एवं सशक्तिकरण संभव है बोरा नरसिहपूरा केंद्रीय हाल में समाज को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा आज का युवा परंपरागत व्यापार को छोड़कर पैकेज के चक्कर में विदेश और मल्टीनेशनल कंपनियों में बाहर नौकरियां करते हैं जिससे परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं संयुक्त परिवार की अवधारणा समाप्त होती जा रही है औरयुवा शादी के बाद अन्य स्थानों पर प्रतिस्थापित हो जाते हैं एवं छोटी-छोटी बातों का समायोजन जीवन में नहीं कर पाते हैं जिससे परिवार में विघटन एवं तलाक की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है जो भविष्य में समाज के अस्तित्व पर खतरा पैदा होगा महासभा के महामंत्री कचरू लालबोहरा ने कहा युवा में उच्च शिक्षा बहुत जरूरी है लेकिन संस्कार रहित शिक्षा के कारण नई सामाजिक समस्या पैदा हो गई है उन्होंने शिक्षा के साथ संस्कार देने का आव्हान किया उन्होंने युवाओं को उच्च शिक्षित होकर दीक्षित और संस्कारवान बने और स्वयं का व्यापार शुरू कर अपनी शिक्षा का उपयोग करें अन्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर परिवार और समाज की जड़ों से जुड़े रहें जो समाज से जड़े से जुड़ा रहेगा तो ही समाज आगे बढ़ेगा इससे पूर्व महासभा के समस्त पदाधिकारीयो का समाज के अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार जैन ने मलयार्पणकर पगड़ी पहनाकर शाल ओढ़ाकर कर स्वागत किया उन्होंने समाज की गौरवशाली परंपराओं का जिक्र किया जिनकी वर्तमान में महती आवश्यकता है बैठक में लिंगानुपात विवाह एवम तलाक की समस्याओं पर आम जन के विचार आमंत्रित किये इस पर समाज के महामंत्री प्रदीप जैन आनंद मेहता ,चंद्रप्रकाश दोवडिया, महावीर कोठारी, चंद्र प्रकाश भाणावत वारीशेन वानावत हितेश भंवरा महिला मंडल की महामंत्री मंजू भंवरा ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये इस पर महासभा महामंत्री ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे इस मौके पर महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमल कोठारी कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पचौरी संगठन मंत्री सुबोध जैन सह मंत्री श्याम सुंदर कोठारी छात्रावास मंत्री शीतल डूंगरिया पूर्व महासभा महा मंत्री सुंदरलाल भाणावत रमेश चंद्र मेहता पूर्व उपाध्यक्ष जयप्रकाश वाणावत एवं स्थानीय समाज के पदाधिकारीकरण महिला मंडल एवं नवयुवक मंडल के सदस्य सहित सभी समाजजन उपस्थित थे*
ऋषभदेव में महासभा पदाधिकारियों के भ्रमण कार्यक्रम में भारी जन समूह से हॉल खचाखच भरा , रात्री 11 बजे तक चला कार्यक्रम , उपस्थित जन समूह ने खुलकर विचार व्यक्त किए
बाऊजी हम उम्मीद करते है आपके विश्वास पर हम खरे उतरे होगे !! कल हुए कार्यकम और भविष्य में होने वाले ऐसे सभी प्रयास निश्चित ही समाज कल्याण की दिशा में एक नया सवेरा ले कर आयेगा , हम नवयुवक आप को यह आश्वस्त करते है कि, धर्म की प्रभावना हो , समाज कल्याण की बात हो , या फिर महासभा को मजबूत बनाने का विषय हो हम हमेशा तत्परता से आपके साथ खड़े मिलेंगे !! आशीर्वाद और सानिध्य इसी तरस से बनाये रखें जय जिनेन्द्र 🙏🙏🙏🙏
श्री मेवाड़ वागड़ प्रांतीय दिगम्बर जैन दसा नरसिंहपुरा महासभा महिला परिषद द्वारा नि शुल्क स्वास्थ्य जाँच व महिला सशक्तिकरण उधमिता शिविर उदयपुर में 22June 2025 को भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुआ । शिविर संयोजिका श्रीमती रीटा भुलावत ने बताया की पहली बार आयोजित इस शिविर में समाज की नारी शक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । शिविर में मुख्य अतिथि श्री डॉ भुलावत परिवार था। युवा परिषद के श्री आशीष जी सिंघवी ने बताया कि शिविर में कुल 210रोगियो की नि:शुल्क जाँच व १२५ रोगियो की लेबोरेटरी टेस्ट किए गये । संपूर्ण आयोजन महासभा अध्यक्ष श्री लक्ष्मी लाल जी बोहरा , महा मन्त्री कचरू लाल जैन के सानिध्य में, एवम महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी बोहरा, महा मंत्री अनिता भनवात के निर्देशन व युवा परिषद पदाधिकारियो के पूर्ण सहयोग सें सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । उदयपुर श्री समाज के अध्यक्ष श्री सुमति प्रकाश जी व युवा अध्यक्ष अभिषेक जी भावोत का विशेष सहयोग रहा । पैसिफिक हॉस्पिटल के उपस्थित सभी स्टाफ की व सभी चिकित्सा अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ठ सेवाओ के लिए सम्मान किया गया । कचरू लाल जैन, महा मन्त्री महासभा 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
श्री समाज उदयपुर के वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन